झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई ने बच्चों को पुरस्कार और 917 स्वेट शर्ट/जैकेट किए वितरित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(नितीश मिश्र) : सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस.के. सिन्हा और उनकी टीम ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान राँची के गोंडवाना पब्लिक स्कूल और बिरसा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न जागरुकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।

इस दौरान बच्चों में सत्यनिष्ठा का संदेश फैलाने के लिए वीएडब्लू 2024 थीम वाली स्वेट शर्ट/जैकेट भी सभी छात्रों को वितरित की गईं। गोंडवाना पब्लिक स्कूल के बच्चों को 427 स्वेट शर्ट और बिरसा सरकारी स्कूल के बच्चों को 490 स्वेट शर्ट वितरित की गईं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) अमरेश कुमार और उनकी टीम ने भी पुरस्कार और स्वेट शर्ट वितरित किए। सीएमपीडीआई ने 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2024 तक” सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ” थीम के साथ वीएडब्ल्यू 2024 मनाया।

Related posts

डीपीएस बोकारो की छात्रा आव्या को झारखंड सरकार ने दिया एक लाख का पुरस्कार

admin

रघुवर दास की वापसी से राज्य की राजनीति मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा : विजय सिंह

admin

लाइब्रेरी मैदान का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मारक मैदान किया जाए : भैया प्रीतम

admin

Leave a Comment