विद्यार्थी अपने लक्ष्य से न भटके बल्कि अपनी दृढ इच्छाशक्ति, लगन, परिश्रम के द्वारा आगे बढ़े : अनुराधा सिंह, प्राचार्या
बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया l इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में तकनिकी विशेषज्ञ मितेंद्र कुमार आर्या (बी. टेक, व एम. टेक,जी बी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड )ने बेहतर शिक्षक कौशल के चार नियम- स्पेस्ड लर्निंग तकनीक,फेनमैन तकनीक, पोमोडोरो तकनीक, तथा 80/20 नियम को विस्तार से बताया l
उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को इस प्रकार से पढ़े ताकि उन्हें समझने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े l उन्होंने सीखने के लिए विभिन्न सोपान को विस्तार से बताया l परीक्षा के समय हो रहे मानसिक तनाव को किस प्रकार कम करें l उन्होंने बच्चों को लक्ष्य से न भटकने के लिए बहुत सारी टिप्स दिए l उन्होंने कहा इस समय कड़ी मेहनत करें और समय के अनुसार पाठ को बाँट कर अध्ययन करें l यह जरूरी नहीं कि कितना पढ़े बल्कि आप कितना समझें l उन्होंने परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव के बारे में इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य से न भटके बल्कि अपनी दृढ इच्छाशक्ति, लगन, परिश्रम के द्वारा आगे बढ़े l उन्होंने कहा कि कई प्रतियोगिता परीक्षाएं देने को मिलेंगे लेकिन बोर्ड की परीक्षा जीवन में एक ही बार होती है अतः बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए l
इस अवसर पर बच्चों ने कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को पूरा किया l शांति पाठ के द्वारा कार्यशाला का समापन हुआ l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी के झा,भोलांचल स्वाइन,राजेश, ज्योतिबाला, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे l