झारखण्ड राँची

ED केस में मुख्यमंत्री हेमन्त को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

राँची (ख़बर आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए की विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका राँची एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई है। सीएम हेमन्त सोरेन की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश, दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा ने बहस की। अदालत के इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।

Related posts

वर्तमान राज्य में करीब 30 लाख परिवार निबंधित परन्तु अब तक झारखंड में कृषि श्रोत सीमित: दीपिका पाण्डेय सिंह

admin

उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार में स्मार्ट क्लास से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

admin

अपने 4 दशक के राजनीतिक जीवन में रेलवे का ऐसा कायाकल्प नहीं देखा : संजय सेठ

admin

Leave a Comment