झारखण्ड राँची

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

नितीश_मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा राँची द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), राँची के अंतर्गत चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन होटल ग्रीन एकड़ मे किया गया जिसमें विभिन्न उपक्रमों के कुल 27 प्रतिभागी उपस्थित थे एवं निर्णायक की भूमिका में सीएमपीउीआई नराकास सचिव अभय मिश्रा से उपस्थित थे।

वहीं प्रसारित चित्र के ऊपर 3 मिनट प्रत्येक प्रतिभागी को बोलना था साथ ही अपने चुने हुए चित्र को देखकर और इसमें मयूर डिमरी, शाखा प्रबंधक- एम.एस.टी.सी. (प्रथम), अजीत नीलम भेंगरा,सहायक निदेशक-कर्मचारी राज्य बीमा निगम (द्वितीय) व देवाशीष बोस, सहायक महाप्रबंधक -मेकॉन लिमिटेड, राँची (तृतीय) स्थान पर विजेता प्रतिभागी थे।

इस दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राँची के एटीएम प्रभारी धनंजय तिवारी, संचार प्रभारी अनिल कुमार कश्यप, मा.सं प्रभारी बनानी नंदा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं राजभाषा कार्मिक नलिन रंजन एवं चाँदनी कुमारी सम्मिलित हुए तथा विशेष अतिथि के तौर पर ‘सेल सुरक्षा संगठन’ से मनोज कुमार मौजूद थे।

Related posts

संजय सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षक संघ व सहायक पुलिसकर्मी से मिला राजद का शिष्टमंडल

admin

धनबाद के एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ की बैठक

admin

जैन साध्वियों ने महिलाओं को बताए घर संवारने के गुर

admin

Leave a Comment