झारखण्ड धनबाद

बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में बलियापुर मुख्य चौराहा के चारों तरफ की ओर सड़कों से आंशिक अतिक्रमण हटाया गया । जिसमें थाना प्रभारी आशीष भारती पुलिस बल के साथ उपस्थित थे। अंचल अधिकारी ने बताया कि नाली के ऊपर जो पाथवे बना है उसपर दुकानदारों के द्वारा सामान रखकर अतिक्रमित कर दिया गया है, जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । पाथवे के अतिक्रमण को हटा दिया गया है।अंचल अधिकारी ने शेष अतिक्रमण को 24 घंटे के अंदर अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु निर्देशित किया है l

दिए गए समय सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर अंचल प्रशासन के द्वारा सोमवार को पुनः बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा, वैसी स्थिति में अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली सर्टिफिकेट केस दायर कर संबंधित अतिक्रमणकारी से की जाएगी।सड़क के किनारे वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या और भी प्रबल हो जाती है ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटने से यातायात सुगम हो सकेगा। किसी भी एंबुलेंस या जरूरतमंद को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा l अंचल अधिकारी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले अतिक्रमणकारियों पर लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कानूनी करवाई की जाएगी lउन्होंने सभी व्यवसाईयों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की है l यह भी अनुरोध किया है कि आप स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा ले ताकि किसी प्रकार के बल प्रयोग की जरूरत ही ना पड़े lअंचल अधिकारी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग की सराहना की है । साथ ही धैर्य पूर्वक व्यवसाईयों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया है l अंचल अधिकारी ने बताया कि आज जिस प्रकार अन्य शहरों में जाम की समस्या बढ़ गई है वह दिन दूर नहीं जब बलियापुर में भी ऐसी स्थिति आ सकती है l इसलिए आप सभी हमारा सहयोग करें प्रशासन आपके लिए सदैव तत्पर है और रहेगा lअतिक्रमण हटाने में अंचल बलियापुर की पूरी टीम जिसमें अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन एवं चौकीदार उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवाए : ऑटो पलटने के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत कई लोग घायल

admin

सभी अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिकों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन सुनिश्चित करें : उपायुक्त

admin

खुशी रोशनी के समान जितना आप दूसरो को देंगे वो उतना ही बढ़ेगा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

Leave a Comment