झारखण्ड बोकारो राजनीति

बीपीसीएल प्रबंधन मजदूरों और स्थानियों का शोषण बंद करें : सचिन महतो

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट के मुख्य गेट के समीप एकदिवसीय हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना को सम्बोधित करते हुए सचिन महतो ने कहा कि बीपीसीएल प्लांट यहां के विस्थापित रैयतों की जमीन पर स्थापित है. लेकिन प्रबंधन ने न तो किसी विस्थापित को नियोजन दिया है, और न ही किसी तरह की सुविधा प्रदान करने का काम किया है. कहा कि प्लांट में झारखंड के बाहर के लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है,

जिससे यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है. हमारे यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, रोजी-रोटी के लिए प्रदेश पलायन को विवश है. कहा कि प्लांट द्वारा फैल रहे गैस प्रदूषण (दुर्गंध) से आसपास रह रहे लोग पीड़ित है. जो की हानिकारक है. यहां रह रहे बच्चे बुजुर्ग एवं महिला की सेहत पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा. कहा कि प्रबंधन ने समय रहते हमारी मांगों पर साकारात्मक पहल नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन होगा. आवश्यकता पड़ी तो हम गेट जाम भी करने से पीछे नहीं हटेंगे. कार्यक्रम में अंत में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की उपस्थिति में आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने बीपीसीएल प्लांट के संवेदक कोषांग इंटरप्राइजेज के अधिकारी अमित पांडेय को 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इस दौरान सुमित्रा सिंह, नीता देवी, बासमती देवी, रेखा देवी, सहोदरी देवी, मंजू देवी, कल्पना देवी, अनीता देवी, मालती देवी, शांति देवी, बीरेंद्र हरि, रमेश सिंह, तापेश महतो, सरयू महतो, मुन्ना ओझा, अजीत रजवार, अजय गोस्वामी, ख़ुर्दूस अंसारी, रामलाल सोरेन, अखिलेश पांडेय, विजय पांडेय, विकाश सिंह, हर्ष तिवारी, राजीव पांडेय, नवीन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.


इन मुद्दों को लेकर हुआ हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन :-

  1. स्थानीय युवाओं को कुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने.
  2. सभी मजदूरों को EPF भुगतान करने.
  3. सभी मजदूरों को ESIC की सुविधा प्रदान करने.
  4. सभी मजदूरों से निर्धारित समय से ज्यादा समय तक काम करवाने की प्रथा बंद करने.
  5. प्लांट द्वारा आसपास में फैल रहे प्रदूषण (गैस का गंध) की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने.
  6. ⁠अंतर्राज्यिक प्रवासी मजदूर अधिनियम 1979 का सख्ती से अनुपालन करने की मांग शामिल है.

Related posts

कसमार : बगीयारी डीवीसी मे 10 केबीए के ट्रांसफार्मर का विधायक डॉ लम्बोदर नें किया उद्घाटन…

admin

विवेकानन्द विद्या मंदिर ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का किया आयोजन

admin

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में गरबा और डांडिया लोक-नृत्य का आयोजन

admin

Leave a Comment