पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार (ख़बर आजतक ) : पेटरवार प्रखंड में ठंड का प्रकोप चरम पर है हर दिन तापमान गिर रहा है।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की गयी है। ठंड को देखते हुए हर साल चिह्नित स्थलों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है।
बाजार समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलाया जाता है, लेकिन, अभी तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर समेत आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गरीब तबके के लोगों को ठंड झेलना पड़ रहा है।चौक चौराहे पर लोग ठंड से कप कपा रहे हैं।
प्रखंड कार्यालय के द्वारा चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी। साथ ही साथ पंचायतों में जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाता था लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजदूर फुटपाथ में रह रहे लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।