पेटरवार : पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे स्व: ललित प्रकाश एवं स्व: विनोद राणा मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट दिन शुक्रवार को सातवां मैच पेटरवार नाइट राइडर्स एवं पेटरवार टीचर्स 11 के बिच खेला गया।
इस मैच का उद्घाटन व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष सह झामुमो के नेता राकेश सेठी एवं गंगाधर महतो ने खिलाड़ियों का परिचय करते हुए किया। वहीं मैच के पहले बल्लेबाजी करते हुए पेटरवार टीचर्स 11 ने पेटरवार नाइट राइडर्स को 12 ऑवरों में 133 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य को पीछा करते हुए वही पेटरवार नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद और जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, दर्शकों का दिल का धड़कन बढ़ गया था। वहीं नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर 6 विकेट से जीत कर अपने नाम कर ली।