झारखण्ड दुर्घटना राँची

स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल, मेदांता रेफर

राँची(नितीश मिश्र): स्कूली बच्चों से भरी एक बस राँची के अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। बस कोडरमा से बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर राँची आई थी। बच्चों को साइंस सिटी और हुण्डरू फॉल ले जाना था।

हुंडरू फॉल जाते समय जलप्रपात से 3 किलोमीटर पहले सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। डॉक्टर मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहाँ पहुँची और तत्काल सभी घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा।

Related posts

बराकर रेल स्टेशन में नवनिर्मित लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन

admin

सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान वॉली बाल टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ

admin

जेसीआई का “द गरबा नाईट” 19 अक्टूबर को, कार्निवल बैंक्विट में

admin

Leave a Comment