कसमार झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

बोलेरो को पीछे से बाइक सवार ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया स्थित फॉर लेन सड़क निर्माण कार्य में बने डायवर्सन के पास आगे से जा रहा एक बोलेरो को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम के करीब सात बजे की है। बताया जा रहा है कि कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के पीरवाटांड़ गांव निवासी 25 वर्षीय सुदामा सिंह बाइक पर पेटरवार से अपने घर लौट रहे थे कि लुकैया गांव स्थित डायवर्सन के पास आगे जा रहा बोलेरो चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने पर वह बोलेरो के पिछे टकराकर मार दी जिसके कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पेटरवार थाना पुलिस के सहयोग से घायल सुदामा सिंह को 108 एंबुलेंस से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। सुदामा सिंह के सर और चेहरे पर गंभीर चोंट आई है। दुर्घटना के बाद चालक ने बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा।बताते चलें कि फॉर लेन सड़क निर्माण कार्य में बनाए गए डायवर्सन में सड़क कि स्थिति काफी जर्जर हो गई है। जिसे सड़क निर्माण कार्य कंपनी के द्वारा लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं।

Related posts

बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा का तबादला, अधीनस्थों ने दी भावभीनी विदाई

admin

झारखण्ड : बीजेपी की जारी पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

admin

किशोरियों के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, खेल के ज़रिए नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर ज़ोर

admin

Leave a Comment