खेल झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के तत्वावधान में संस्थान के खेल मैदान में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 के दूसरे दिन पुरूष वर्ग के लिए आयोजित 400 मीटर ओपेन रेस में मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के कमलेश सोरेन-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के प्रशांत कुमार दास-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली के केशव राय रहे।

वहीं महिला वर्ग के लिए आयोजित 200 मीटर ओपेन रेस में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की प्रीति देवी-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की ऋतु कुमार मांगर-द्वितीय जबकि तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर की अंजली रहीं।

पुरूष वर्ग के लिए आयोजित ओपेन शाॅटपुट थ्रो में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के कौशिक मंडल-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के एस0 चन्द्र शेखर-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के ही पी0 सभापति रहे जबकि महिला वर्ग में मुख्यालय-राँची की मार्था एस0 होरो-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की शांति देवी-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मुख्यालय-रांची की एस0 गंगावती रहीं।

वहीं पुरूष वर्ग के लिए आयोजित लांग जम्प में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के सैकत मुखर्जी-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के मुकेश कुमार-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर (मुख्यालय)-राँची के अमन सिंह रहे जबकि महिला वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की अमृता सिंह-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची की ऋतु कुमार मांगर-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की ही सुधा केन रहीं।

पुरूष वर्ग के लिए आयोजित आयोजित ओपेन जैवलिन थ्रो में क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के राहुल कुमार मुण्डा-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के कौशिक मंडल-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मुख्यालय के आकाश कुमार रहे जबकि महिला वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की शांति देवी-प्रथम, मुख्यालय-रांची की बी0 गंगावती-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची की माधवी वर्मा रहीं।

वहीं पुरूष वर्ग के लिए आयोजित ओपेन डिशकश थ्रो में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के कौशिक मंडल-प्रथम, मुख्यालय-राँची के अमित कुमार-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के राहुल कुमार मुण्डा जबकि महिला वर्ग में मुख्यालय-राँची की मार्था एस0 होरो-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची की माधवी वर्मा-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की शान्ति देवी रहीं तथा वेटरन पुरूष वर्ग के लिए आयोजित शाॅटपुट में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के अमित कुमार सिंह-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के एस0एस लुगून-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के जगजीत सिंह रहें।

इन विजयी प्रतिभागियों को मुख्यालय-राँची के महाप्रबंधक (गवेषण) आर0के0 सिंह एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के महाप्रबंधक (उत्खनन) कंचन सिन्हा ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

admin

नीट में राहुल ने 614 अंक अर्थात 97 प्रतिशत की सफलता पाई

admin

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिरकुंडा बंद होने के कगार पर

admin

Leave a Comment