ख़बर आजतक

बोकारो : प्रगति सेवा आश्रम के तत्वावधान में रेडक्रॉस ब्लड बैंक और बोकारो रक्तवीर परिवार के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और समाजसेवियों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्वेता सिंह ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक महादान है, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।”
इस अवसर पर 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्रगति सेवा आश्रम की सचिव ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।