Uncategorized

बिलासपुर में प्रधानमंत्री ने 7 रेलवे परियोजनाओं की रखी आधारशिला और 4 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके अलावा, उन्होंने अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद) मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इन परियोजनाओं से राज्य में रेल परिवहन को मजबूती मिलेगी, जिससे यात्री और माल परिवहन को लाभ होगा। प्रमुख परियोजनाओं में खरसिया-झाराडीह, सरगबुंदिया-मड़वारानी, राजनांदगांव-डोंगरगढ़ जैसी नई रेलवे लाइनें शामिल हैं। साथ ही, दुर्ग-रायपुर सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की सुविधा शुरू की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल यात्रा तेज और सुविधाजनक होगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में माल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

ये रेलवे परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

यह समाचार संक्षिप्त और प्रभावी रूप में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर करता है। यदि आप इसमें कोई अतिरिक्त जानकारी या संपादन चाहते हैं, तो बताएं!

Related posts

डीएवी सेक्टर 6 में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200  वीं जयंती मनाई गई…

admin

हजारीबाग में पीएम मोदी ने किया कई बड़ी योजनाओं का ऐलान, कहा-आदिवासी समुदाय का विकास है प्राथमिकता

admin

सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे अक्षरधाम मंदिर प्रारूप पंडाल मे विराजमान होंगे 16 फिट के गणपति बाप्पा

admin

Leave a Comment