झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

स्वदेशी मेले का अखिल भारतीय समागम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : भोपाल में सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार में स्वदेशी मेले का समागम सम्पन्न हुआ। जिसमे देश भर में लगे स्वदेशी मेले से प्रमुख कार्यकर्ताओं का आना हुआ। इस समागम में मेला प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला के माध्यम से स्वदेशी आंदोलन को गति देने का काम किया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय व राष्ट्रीय उत्पादों की जानकारी आम जनों तक मेला के माध्यम से सरल भाव से पहुंचाने का काम किया गया। इस आंदोलन में कई नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से संगठन मजबूती की ओर अग्रसर है। इस समागम में प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल , सह संगठक सतीश कुमार , मेले अखिल भारतीय प्रमुख सचिंद्र बरियार, सह प्रमुख साकेत राठौड़, स्वर्णिम भारत वर्ष से सतीश चावला ओर अन्य केंद्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Related posts

डॉ करमा उराँव समाज और राज्य के प्रति काफी संवेदनशील व्यक्ति : गीता को॓ड़ा

admin

बोकारो : जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव राम जनम कुशवाहा ने पद से इस्तीफा दिया

admin

कॉसमॉस यूथ क्लब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया झंडोतोलन

admin

Leave a Comment