झारखण्ड बोकारो

लाभुक को अबुआ आवास के लिए दी गई घूस की राशि डीसी ने लौटवाई, लाभुक ने समाहरणालय पहुँचकर डीसी का जताया आभार

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत पोलकिरी पंचायत के लाभुक सुबेदार चौधरी को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति के एवज में दिए गए ₹20,000 घूस की राशि जिला उपायुक्त श्रीमती कुंदन कुमारी के निर्देश पर मंगलवार को वापस लौटा दी गई।

यह मामला पिछले सप्ताह चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सामने आया था, जब लाभुक ने रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी पर घूस लेने का आरोप लगाया था। लाभुक ने अपने आरोपों के समर्थन में ठोस साक्ष्य भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए थे।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीसी ने तत्क्षण संबंधित रोजगार सेवक को घूस की राशि वापस करने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में राशि लौटाने के पश्चात मंगलवार को लाभुक सुबेदार चौधरी समाहरणालय पहुंचे और डीसी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मामले में डीसी ने निदेशक, डीआरडीए को रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पारदर्शिता और निष्पक्षता से पहुँचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर जनता को परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Related posts

जरूरतमंदों की सेवा अनमोल : डॉ अरविंद कुमार

admin

सरयू के बयान पर JDU का गुस्सा फूटा, कहा जदयू के बारे में अनर्गल बयान देना बंद करें

admin

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान राज्य में इंटरसेवा बंद करने को लेकर हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका – माँगा जवाब

admin

Leave a Comment