झारखण्ड धार्मिक बोकारो

चिन्मय मिशन बोकारो में 12 से 17 जून तक ज्ञान यज्ञ
स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती देंगे भक्तिरस से परिपूर्ण प्रवचन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय मिशन बोकारो द्वारा 12 जून से 17 जून तक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर चिन्मय मिशन के प्रसिद्ध व प्रख्यात प्रवचनकर्ता परम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती जी अपने श्रीमुख से भक्तिरस की अमृतधारा बहाएंगे।

स्वामीजी प्रातः 6:45 बजे से 7:45 बजे तक चिन्मय मिशन, जनवृत-5 में तथा संध्या 7:00 बजे से 8:30 बजे तक चिन्मय विद्यालय, बोकारो में प्रवचन देंगे।

चिन्मय मिशन के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामीजी पूर्व में भी बोकारोवासियों को अपने दिव्य वचनों से लाभांवित कर चुके हैं। इस बार वे जनवृत स्थित चिन्मय मिशन में आदिगुरू शंकराचार्य रचित “धन्याष्टकम् स्तोत्र” एवं चिन्मय विद्यालय में “अयोध्या कांड” पर प्रवचन करेंगे।
विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं अध्यक्ष मुखोपाध्याय ने बोकारोवासियों से अपील की है कि वे उल्लिखित तिथियों में समय पर उपस्थित होकर ज्ञान यज्ञ का लाभ उठाएं और अपने जीवन को आनंदमय बनाएं।
स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती अब तक देश-विदेश में वेदांत, भगवद्गीता और रामायण पर सैकड़ों ज्ञान यज्ञ के माध्यम से लोगों को आत्मबोध और भक्ति का संदेश दे चुके हैं।

Related posts

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे का सशक्त करने की दिशा मे लोकतांत्रिक कदम : अन्नपूर्णा देवी

admin

सीएमपीडीआई के सीएमडी एवं कोयला मंत्रालय के निदेशक ने वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत बनी मूर्ति का किया अवलोकन

admin

सरला बिरला में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन सेबी के सहयोग आयोजित, निवेश से जुड़ी समस्याओं व उसके निराकरण में सेबी की भूमिका पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment