Uncategorized

ओवरलोडिंग पर कसा शिकंजा: समाजसेवी रितेश सिन्हा की पहल पर आधा दर्जन वाहन जब्त


पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार? ख़बर आजतक) : पेटरवार में रविवार को समाजसेवी रितेश सिन्हा की सक्रियता से ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने महतो ट्रांसपोर्ट के आधा दर्जन वेंकर वाहनों को जब्त कर इसकी सूचना बोकारो की जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना सेजवलकर को दूरभाष पर दी।

रितेश सिन्हा ने बताया कि टीटीपीएस ललपनिया से डालमिया प्लांट, बालीडीह के लिए महतो ट्रांसपोर्ट द्वारा प्रतिदिन लगभग 50 गाड़ियों से माल ढुलाई की जा रही थी। रविवार को पेटरवार के तेनुचोक के पास एक ओवरलोड वाहन बोलेरो और स्कॉर्पियो को सटाकर भागने का प्रयास कर रहा था।

उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़वाया और चालक से चालान की मांग की। जांच के दौरान पाया गया कि प्रत्येक वाहन में उसकी क्षमता (38 टन) से 12 से 15 टन अधिक माल लदा हुआ था।

सूचना मिलने पर डीटीओ ने पेटरवार थाना प्रभारी को ओवरलोड वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया। सभी वाहन पेटरवार पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

इस कार्रवाई से इलाके में ओवरलोडिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है और लोगों ने रितेश सिन्हा की पहल की सराहना की है।


अगर आप चाहें तो इसे किसी विशेष समाचार पत्र की शैली में और ढाल सकता हूँ (जैसे: प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण आदि)।

Related posts

वकीलों की योजनाएं लागू हो: सुधीर श्रीवास्तव

admin

हेमंत सोरेन अपने चाचा के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल, अंतरिम बेल की याचिका नामंजूर

admin

बेरमो को जिला बनाने के लिए सड़क से सदन तक धार दार आंदोलन होगा : डॉ लम्बोदर

admin

Leave a Comment