झारखण्ड बोकारो

मुखिया निहारिका सुकृति ने फीता काट कर असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण ‌का किया उद्घाटन

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत में असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर पाठ्यक्रम भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान बोकारो द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका स्वीकृति ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस केंद्र में 20 प्रशिक्षुको का बैच होंगे । अनीश जायसवाल के द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान के यह सराहनीय पहल है ।

प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लड़कों एवं लड़कियों को प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुको को रोजगार एवं स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा ।ओरिएंटेशन सत्र के दौरान प्रशिक्षकों को निर्देशक सुश्री नेहा पराशर ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय MSDE ,निदेशालय जन शिक्षण योजना DJSS और JSS योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी नेहा पराशर ने प्रशिक्षुको को SIDH Portal ,NCVET प्रमाण पत्र आजीविका प्रकोष्ठ और नियोजनीता कौशल Employability skills के महत्व के बारे में अवगत कराया । इस सत्र में ई लर्निंग के माध्यम से कौशल विकास ,स्वच्छता अभियान के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने तथा डिजिटल कौशल को करियर के अवसरों से जोड़ने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी विद्या कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर संस्थान के फील्ड कोडिनेटर मुकेश कुमार सहित पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

पेटरवार की सड़कों पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगो को मिला गोमिया विधायक का साथ….

admin

बोकारो : रोटरी के रायला कैम्प के दूसरे दिन का कार्यक्रम सम्पन

admin

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हरमूवासियों को वीर कुँवर सिंह पार्क की दी सौगात, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

admin

Leave a Comment