नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक) | झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाक़ात कर छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मियों से जुड़े तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र समाधान की मांग की।

पहला मुद्दा राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों की छात्रवृत्ति राशि को लेकर था। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बकाया राशि जल्द जारी की जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।
दूसरा मुद्दा तकनीकी विषयों में बीएड की अनिवार्यता को लेकर था। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी, एआई जैसे विषयों के लिए राज्य में बीएड की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में अनिवार्यता हटाई जाए।
तीसरे मुद्दे में उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत प्लस टू शिक्षा बंद होने से प्रभावित शिक्षकों और कर्मियों के भविष्य को लेकर स्पष्ट और सुरक्षित नीति बनाए जाने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
आप चाहें तो इसका डिजिटल पोस्टर या सोशल मीडिया कैप्शन भी बनवाया जा सकता है।