झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार-गोला सीमा पर ट्रेलर और हाइवा की टक्कर में लगी भीषण आग, एक की मौत की आशंका

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : बोकारो-रामगढ़ सीमा क्षेत्र के चौपादारू घाटी, थाना गोला अंतर्गत बुधवार दोपहर 12:30 बजे एक ट्रेलर (BRO2GD1836) और हाइवा (JH02BN0036) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार और गोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वहीं तेनुघाट दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई। हाइवा का चालक बुरी तरह झुलस गया, जिसे गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेलर का चालक वाहन में ही फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और कहा है कि गाड़ी में अभी भी आग फैली हुई है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

घटना के कारण बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। दोनों जिलों की पुलिस और प्रशासन की टीम रास्ता खाली कराने में जुटी रही।
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान व दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए प्रयास जारी हैं।

Related posts

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

हेमन्त सोरेन की रिहाई पर आदित्य विक्रम ने शनिदेव महाराज की पूजा कर किया खिचड़ी का वितरण

admin

झारखंड: महिला को तीन हाथियों ने कुचलकर मार डाला, महुआ लेने गई थी जंगल; हमले में एक व्यक्ति भी घायल

admin

Leave a Comment