झारखण्ड राँची

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता के लिए छुटभैये नेताओं पर लगे प्रतिबंध : विजय शंकर

राँची (ख़बर आजतक) : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कुछ छुटभैये नेता रथ पर चढ़कर धार्मिक परंपरा का राजनीतिकरण करते हैं, जो पूरी श्रद्धा को ठेस पहुँचाता है।

श्री नायक ने आग्रह किया कि केवल मंदिर से जुड़े अधिकृत लोग, जैसे – राजा के वंशज, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद-विधायक, अधिकृत पुरोहित और हटिया डीएसपी को ही रथ पर चढ़ने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कड़ी निगरानी, सीसीटीवी, ड्रोन, और सुरक्षा घेरा बनाए रखने की मांग की, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्था पर जोर दिया। श्री नायक ने चेताया कि यदि रथयात्रा का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

Related posts

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर मनोज कुमार मिश्र (चेयरमेन आईटी उप समिति,झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

सत्यानन्द भोक्ता ने किया भूषण ऑटोमोबाइल – अतुल ऑटो डीलर का शुभारंभ

admin

नीट में राहुल ने 614 अंक अर्थात 97 प्रतिशत की सफलता पाई

admin

Leave a Comment