गोमिया झारखण्ड बोकारो

मुहर्रम से पूर्व गोमिया पुलिस की सतर्कता, थाना प्रभारी ने किया फुट पेट्रोलिंग


प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने बुधवार को थाना सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम स्वांग वन बी एवं साड़म में व्यापक फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया।

थाना प्रभारी ने साड़म बाजार में दुकानदारों को अपने दुकानों के सामने वाहन नहीं खड़ा करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही प्रमुख दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

फुट पेट्रोलिंग के क्रम में ग्राम स्वांग में स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों से संवाद स्थापित किया गया। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस-पब्लिक समन्वय बढ़ाने पर जोर देते हुए प्रभारी ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए आपसी तालमेल बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।


Related posts

गोविंदा को लगी गोली, डॉक्टर ने पैर से निकाली बुलेट, जानें अब कैसी उनकी तबीयत 

admin

कसमार : ग्रामीण युवाओं भी खेल में बना सकता है करियर : बिनोद कुमार महतो

admin

वेदांता ईएसएल एक्सेल-30 सेंटर ने 2024 एसएससी जीडी परीक्षा में छात्रों की उपलब्धियों का मनाया जश्न

admin

Leave a Comment