झारखण्ड आंदोलन के अधूरे सपनों को पूरा करने का लेंगे संकल्प : प्रभाकर
नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): खेलगाँव में आयोजित आजसू के बलिदान दिवस समारोह की तैयारी को लेकर राँची महानगर की बैठक कार्यालय में हुई जिसमें वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने की तथा संचालन केन्द्रीय सचिव नईम अंसारी ने किया।

झारखण्ड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झारखण्ड आंदोलन में आजसू की अहम भूमिका रही है। बलिदान दिवस पर आजसू कार्यकर्ता झारखण्ड आंदोलन के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे।
प्रबीण प्रभाकर ने कहा कि बलिदान दिवस समारोह में पूरे राज्य के 264 प्रखण्डों से कार्यकर्ता खेलगाँव पहुँचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महानगर कार्यकर्ताओं पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।
महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। पूरे शहर को झण्डा–बैनर से सजाया जाएगा। विभिन्न चौक–चौराहों पर कट आउट लगाए जाएँगे। इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों से कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में खेलगाँव स्थित समारोह स्थल पहुँचेंगे।
बैठक में मीडिया संयोजक परवाज खान, बनमाली मंडल, रमेश गुप्ता, बिरेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह, जय श्रीवास्तव, देवाशीष चट्टोराज, सज्जाद अंसारी, अमित वर्मा, अभिषेक त्रिवेदी, ज्योतिष त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।