खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला सॉफ्टबॉल संघ का गठन, प्रकाश कुमार बने अध्यक्ष

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 11सी स्थित सभागार में बोकारो जिला सॉफ्टबॉल संघ के गठन को लेकर एक आमसभा आयोजित की गई। इस बैठक में झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल संघ के पर्यवेक्षक श्री अमलेश कुमार की उपस्थिति रही।

सर्वसम्मति से श्री प्रकाश कुमार को बोकारो जिला सॉफ्टबॉल संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं श्रीमती पुतुल कुमारी को सचिव, श्री दीपक कुमार को संयुक्त सचिव, और अमित कुमार को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा श्री राकेश कुमार सिंह, श्री राहुल कपरदार, श्री प्रवीण कुमार, चंदा कुमारी, अनुज कुमार एवं अजय कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया।

अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार ने कार्यकारिणी के विस्तार हेतु जुलाई के प्रथम सप्ताह में अगली बैठक आयोजित करने की घोषणा की।
सचिव श्रीमती पुतुल कुमारी ने आश्वासन दिया कि संघ, अध्यक्ष के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा और बोकारो के खिलाड़ियों की राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और वे जिले के सभी स्कूलों के साथ मिलकर प्रतिभाशाली बच्चों को चुनकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करेंगे।

अंत में, पर्यवेक्षक श्री अमलेश कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश कुमार सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए संघ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

राज्यपाल संतोष गंगवार अब होंगे झारखंड के मतदाता

admin

धनबाद : पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का प्रभावी तरीके से करें अनुपालन – उपायुक्त

admin

कसमार : बगियारी विद्युत सब स्टेशन मे हुए डकैती कांड का उद्भेदन, 5 आरोपी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment