इस आयोजन में यूरोप और मध्य पूर्व से भी कई पूर्व छात्र विशेष रूप से भाग लेने आ रहे हैं, जो इस पुनर्मिलन को वैश्विक स्वरूप दे रहे हैं।
बोकारो (ख़बर आजतक) : +2 हाई स्कूल, सेक्टर-12, बोकारो के 2001 बैच के छात्र 27 और 28 दिसंबर 2025 को एक भव्य दो दिवसीय पुनर्मिलन कार्यक्रम में एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं। यह आयोजन न केवल पुरानी यादों को ताज़ा करेगा, बल्कि दिलों में आज भी जीवित उस स्कूल जीवन को फिर से जीने का अवसर भी देगा।

पहला दिन 27 दिसंबर को स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जहाँ छात्र अपने पुराने क्लासरूम और गलियारों से होकर गुजरेंगे। इस दौरान शिक्षकों का सम्मान, दिल को छूने वाली बातचीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र अपने छात्र जीवन को श्रद्धांजलि देंगे।
दूसरे दिन यानी 28 दिसंबर को उत्सव का आयोजन बोकारो के प्रतिष्ठित होटल हंस रीजेंसी में होगा। यहां संगीत, मनोरंजक प्रस्तुतियाँ और गाला डिनर से सजी एक यादगार शाम की योजना बनाई गई है।
इस आयोजन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। इनमें,श्रीप्रभा, श्रीदीपा मिश्रा, कौशिक कुमार सिंह, प्रभात रंजन, शैलेन्द्र पांडे, निकहत यास्मीन, विक्रम सिंह गिल, राजनीश कुमार सिंह जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस आयोजन में यूरोप और मध्य पूर्व से भी कई पूर्व छात्र विशेष रूप से भाग लेने आ रहे हैं, जो इस पुनर्मिलन को वैश्विक स्वरूप दे रहे हैं।
आयोजकों ने इसे “घर वापसी का क्षण” बताते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह कार्यक्रम सिर्फ स्कूल में वापसी नहीं, बल्कि आत्मिक जुड़ाव की वापसी भी है।