झारखण्ड राँची राजनीति

राँची वासियों को बड़ी सौगात: कल रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नितीश_मिश्र

राँची (खबर आजतक): राजधानी राँची के लोगों को गुरूवार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर से शहरवासियों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। गडकरी बुधवार सुबह 10:40 बजे दिल्ली से रांची पहुँचेंगे। इसके बाद वे गढ़वा के हूर गाँव रवाना होंगे, जहां दोपहर 12 बजे रेहला फोर लेन सड़क परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

गढ़वा में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर से रांची लौटेंगे। राँची पहुँचने के बाद वे सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद करीब 3 बजे वे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह के बाद नितिन गडकरी मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुँचेंगे, जहाँ वे एक सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related posts

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता देख भड़के जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर

admin

कॉलेज के संस्थापक सचिव की प्रतिमा का झारखंड विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया अनावरण

admin

चैंबर चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनें आदित्य मल्होत्रा

admin

Leave a Comment