झारखण्ड राँची शिक्षा

तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल लाकर डीपीएस राँची के शुभान शर्मा ने लहराया परचम

CUET (UG) 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर पाया स्थान, विद्यालय में खुशी की लहर

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के मेधावी छात्र शुभान शर्मा ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परिणामों में शुभान ने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस और समाजशास्त्र जैसे तीन अलग-अलग विषयों में 100 पर्सेंटाइल और अंग्रेज़ी में 99.99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

शुभान देशभर के उन चुनिंदा 17 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष का माहौल है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. जया चौहान ने शुभान को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “शुभान की मेहनत, अनुशासन और सीखने की ललक अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने डीपीएस राँची के विद्यार्थियों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है। हमें उन पर गर्व है।”

विद्यालय परिवार ने शुभान के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं और यह आशा जताई है कि वह भविष्य में भी ऐसे ही उपलब्धियाँ हासिल करते रहेंगे।

Related posts

हेमंत सरकार है विफल, बेरोजगार युवाओं को नियोजन मिला न बेरोजगार भत्ता

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से छात्रों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

admin

समस्त देश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें : अशोक भगत केंद्रीय महासचिव झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment