झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो स्टील प्लांट विस्तार में देरी के खिलाफ महाहस्ताक्षर अभियान, प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा जनसंदेश

अभियान में बीजीएच के सुपरस्पेशलिटी बनाने का भी मुद्दा शामिल

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारिकरण योजना को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए बोकारो में समाज के सभी वर्गों के बीच महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । यह जानकारी कुमार अमित ने बोकारो सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन करके दी। श्री अमित ने बताया कि यह निर्णय बी.एस.एल के प्रस्तावित 2.5 मिलियन टन के विस्तारीकरण योजना के प्रारंभ होने में हो रहे विलंब के कारण बोकारो के विकास के लिए विस्तारीकरण योजना के प्रति जनता का जनसमर्थन को दर्शाने के लिए लिया गया है। प्लांट का विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा है। बी.एस.एल का उत्पादन क्षमता दस मिलियन टन हो यह बोकारो वासियों का सपना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत बी.एस.एल के वर्तमान उत्पादन क्षमता 5 मिलियन टन को बढ़ा कर 7.5 करने का निर्णय लिया जिसकी घोषणा केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री एच.डी कुमारस्वामी ने अपने पिछले बोकारो प्रवास में की थी। उसके मुताबिक़ इस काम के लिए बीस हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होना है जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ-साथ 2500 युवाओं को प्रत्यक्ष और 10000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोज़गार भी मिलना है। विस्तारीकरण का शिलान्यास पिछले मई माह में हीं होना था पर अब तक सेल प्रबंधन द्वारा इस कार्य को तय समय पर प्रारम्भ नहीं करने से यहाँ के सभी तबकों के मन में विस्तारीकरण को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही है।

बोकारोवासी यहाँ के भविष्य को लेकर चिंतित और गम्भीर हैं। इसी प्रकार बोकारो के जीवन रेखा कहे जाने वाले बोकारो जेनरल अस्पताल को भी सेल प्रबंधन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करे यह भी यहाँ के लोगों की अकांक्षा है। इन दोनों कार्य के समर्थन में बोकारो के हरेक समाज के लोगों के बीच सभी स्थानों पर महाहस्ताक्षर अभियान चलाकर एक माह में दो लाख लोगों का रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जाएगा जिसे प्रधानमंत्री को सौंप कर इन दोनों कार्यों को अविलंब धरातल पर उतारने की माँग की जाएगी। कुमार अमित ने बताया कि इसके लिए पिछले महीने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और इस्पात मंत्री को पत्र भी लिखा गया है जिसका सकारात्मक परिणाम आया है परन्तु यह पर्याप्त नहीं है। बोकारोवासी यहाँ के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है इसे दर्शाने के लिए यह महाहस्ताक्षर अभियान चलाना चलाना आवश्यक है। जिससे जनभावना के अनुरूप सेल प्रबंधन विस्तारीकरण योजना को अविलंब धरातल पर उतारे। विस्तारीकरण से बोकारो के विकास के साथ साथ प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी। इस अभियान के तहत हस्ताक्षर के अलावे अनेक संगोष्ठी और नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जाएगा। दस हज़ार लोगों के द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर भी उनसे यह माँग की जाएगी। शोशल मिडिया पर भी माँग के समर्थन में अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के अन्य ज़िलों के लोगों का भी समर्थन लिया जाएगा। कुमार अमित ने समाज के सभी राजनीतिक, ग़ैर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों एवं तबकों से बोकारो के विकास के लिए इस अभियान को समर्थन देकर सफल बनाने की अपील की है। प्रेस वार्ता से पूर्व सर्किट हाउस मे अभियान को सफल बनाने को लेकर बोकारो के मज़दूर संगठन, व्यवसायिक संगठन, विस्थापित संगठन, व्यवसायियों, विस्थापित नेताओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना भी बनाई गई। सभी ने बोकारो के विकास के लिए एक स्वर में इस अभियान को सफल बनाने की बात कही।

इस अवसर पर बोकारो चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के संरक्षक श्री संजय बैद्य, अध्यक्ष श्री मनोज चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बिनोद कुमार, अरविन्द सिंह,शशिभूषण, किम्स यूनियन के शशिभूषण, बीडू यूनियन के संदीप कुमार, बीएकेएस यूनियन के हरिओम, दिलीप, इंटक के जगदीश पाण्डेय, विस्थापित नेता एवं ठेकेदार संघ के श्री सुनील महतो, लघु उद्योग भारती के श्री ललन सिंह, फुटपाथ दुकानदार संघ के रामू भाई, बोकारो विकास फ़ोरम के अनील सिंह, समाजसेवी योगेन्द्र कुमार, प्रकाश प्रमाणिक, अरविंद राय, ममता गोस्वामी, निवारण महतो, करण गोस्वामी, उत्तम महतो, अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम, धनन्जय चौबे, विनय किशोर, विक्की राय, रघुनाथ टुड्डु, कृष्णा कालिन्दी, जीतेन्द्र कालिन्दी, विनय आनन्द, लालबाबू, चन्द्रप्रकाश, जन्मजय गोस्वामी, नागेंद्र पुरी, मिथलेश महथा, विजय गोप, महेश ठाकुर, दुलाल चन्द्र महतो, अनीश, अनुज, शतीष रजवार, विशाल गौतम, चंदन, अमन सिंह, राम दयाल सिंह, सजल रजवार, अजय सिंह आदि सहित बड़ी में लोग उपस्थित थे।

Related posts

कोयला उद्योग के चार बड़े यूनियन सीटू, इंटक, एटक और बीयुएम एस की बैठक आयोजित

admin

धनबाद : जेएनएमएस स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

admin

धनबाद नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

admin

Leave a Comment