झारखण्ड

झारखंड हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिला, जस्टिस तारलोक सिंह चौहान होंगे नए सीजे

संजय तिवारी, राँची

राँची (खबर आजतक): उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार देश के कई हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस तारलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव को त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। न्यायपालिका में इन तबादलों को कार्य निष्पादन और न्यायिक संतुलन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जस्टिस तारलोक सिंह चौहान को न्यायिक सेवा में कठोर अनुशासन और न्यायिक निष्पक्षता के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में झारखंड हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह बदलाव भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर किया गया है।

Related posts

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का सोल्लास शुभारंभ

admin

राजद ने धूमधाम से मनाया 27वाँ स्थापना दिवस, बोले पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ‐ “न हिंदू खतरे में न हिंदुस्तान खतरे में, बस देश का संविधान खतरे में”

admin

बच्चियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दे: उपायुक्त

admin

Leave a Comment