जानकारी झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

ग्लैमर फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन 18-19 जुलाई को बोकारो में, देशभर के फैशन कलेक्शन एक ही छत के नीचे

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो के वेस्टर्न इन होटल में 18 और 19 जुलाई को “ग्लैमर – 4th एडिशन फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए फैशन डिजाइनर और व्यवसायी अपने आकर्षक कलेक्शन के साथ उपस्थित होंगे।

इस फैशन एग्जीबिशन की आयोजिका प्रिया केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कुल 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि ये स्टॉल्स देश के अलग-अलग राज्यों से आए व्यापारियों के होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र की खास शैली, फैशन और उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

एग्जीबिशन में लड्डू गोपाल के लिए सुंदर और आकर्षक पोशाकों की रेंज उपलब्ध होगी, वहीं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक और रोचक खिलौने भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, ज्वेलर्स के स्टॉल में बेहतरीन ज्वेलरी डिजाइनों और साड़ियों का विशेष कलेक्शन भी प्रस्तुत किया जाएगा, जो महिलाओं के लिए खास आकर्षण होगा।

एग्जीबिशन में परिधान, एथनिक वियर, फ्यूजन वियर, हैंडिक्राफ्ट्स, होम डेकोर आइटम्स, फैशन ज्वेलरी और कई अन्य उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। आयोजकों का उद्देश्य बोकारो जैसे शहर में फैशनप्रेमियों और व्यापारियों के बीच एक सशक्त मंच तैयार करना है, जिससे लोग नए और बेहतरीन डिजाइन तक आसानी से पहुंच सकें।

बोकारोवासियों के लिए यह एग्जीबिशन न केवल खरीदारी का बेहतरीन अवसर होगा, बल्कि एक फैशन और सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करेगा। मोके पे राज केजरीवाल, पूजा केजरीवाल, शिखर रस्तोगी,सरोज अग्रवाल ,विम्मी कुमारी

Related posts

एसबीयू में झारखण्ड स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

admin

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के सौरभ को UPSC में ऐतिहासिक सफलता, विद्यालय को बताया अपनी सफलता का असली स्रोत

admin

अमेरिका में आयोजित इंडिया – यूएसए हायर एजुकेशन डायलॉग के लिए बतौर पैनलिस्ट आमंत्रित किए गए प्रो गोपाल पाठक

admin

Leave a Comment