गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट और ललपनिया में ईएसआई सेवाओं का विस्तार, 100 बेड के अस्पताल की संभावना पर सकारात्मक पहल


गोमिया (खबर_आजतक): तेनुघाट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) की सेवाओं के विस्तार को लेकर निदेशक राजीव रंजन, उपनिदेशक राजेंद्र टुडू और ठीकेदार मजदूर यूनियन के एटक महासचिव इफ्तेखार महमूद के बीच राज्य मुख्यालय, नामकूम (रांची) में महत्वपूर्ण वार्ता हुई।

बैठक में ललपनिया में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए टीटीपीएस प्रबंधन भवन उपलब्ध कराएगा। वहीं तेनुघाट में सुविधा संपन्न अस्पताल खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जरूरी डाटा एकत्र करने के बाद अस्पताल स्थापना की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता में तेनुघाट थर्मल के दो दुर्घटनाग्रस्त मजदूर – दुखारी प्रजापति और वकील प्रजापति को इलाज में हुए खर्च की क्षतिपूर्ति देने पर सहमति बनी।
बैठक में यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य देवानंद प्रजापति भी उपस्थित रहे।

महासचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि ईएसआई बोकारो जिले में 100 बेड का अस्पताल खोलने को तैयार है, बशर्ते जमीन उपलब्ध हो।
उन्होंने खुद भी जमीन उपलब्ध कराने के लिए पहल करने की बात कही।

आगामी एक माह के भीतर ललपनिया में मजदूरों व हितधारकों के साथ एक संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अस्पताल के लिए स्थल चयन भी किया जाएगा।

Related posts

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो

admin

अधिवक्ता धीरज कुमार ने बबन प्रसाद पर गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास पर चिंता व्यक्त किया, कहा – “इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच हो”

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

Leave a Comment