झारखण्ड राँची राजनीति

झारखंड के 2.22 लाख आवासों की स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लिखा पत्र

नितीश_मिश्र

नई दिल्ली/राँची (खबर_आजतक): केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर झारखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लंबित 2.22 लाख लाभार्थियों को शीघ्र आवास स्वीकृति देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि “आवास प्लस 2018” सूची के अनुसार झारखंड को 8.15 लाख आवासों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से अब भी बड़ी संख्या में परिवार वंचित हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 2024–25 में तय किए गए 2 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण आवास लक्ष्य को “सबका साथ, सबका विकास” की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि झारखंड के इन शेष लाभार्थियों को घर मिलने से न केवल उनका जीवन बेहतर होगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “हर परिवार को गरिमामय आवास” का सपना भी साकार होगा।

Related posts

चंदनक्यारी को झारखंड का सांस्कृतिक विरासत केन्द्र बनाएँगे: अमर बाउरी

admin

भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओ ने थामा जाप का दामन

admin

जेसीआई राँची नियो का बॉक्स क्रिकेट लीग 21 मई को

admin

Leave a Comment