नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): डॉ. अटल पाण्डेय ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि वोकेशनल शिक्षा सहित राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। अधिकांश वोकेशनल विभाग अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, जिन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा। उन्होंने प्राध्यापकों की नियुक्ति, समय पर प्रोन्नति, सेशन लेट, और मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे गंभीर मुद्दे उठाए।

अवधेश ठाकुर ने 7 प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें शिक्षकों की नियुक्ति, गेस्ट फैकल्टी का फिक्स वेतन, रिसर्च स्कॉलर्स की सहायता, वोकेशनल शिक्षकों को विश्वविद्यालय समितियों में प्रतिनिधित्व, लंबित प्रमोशन, छात्र संघ चुनाव और पीएचडी एंट्रेंस तिथि की घोषणा शामिल हैं।
राज्यपाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कुलपतियों की बैठक में विचार का आश्वासन दिया और अतिथि शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. प्रशांत सौरभ और अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे।