झारखण्ड राँची राजनीति

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ₹23000 करोड़ की लागत से बना ‘निस्तार’ भारतीय नौसेना को किया समर्पित

नितीश_मिश्र

विशाखापत्तनम/राँची (खबर_आजतक): ₹2300 करोड़ की लागत से बना स्वदेशी युद्धपोत ‘निस्तार’ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा भारतीय नौसेना को समर्पित किया गया। 10,500 टन वजनी यह पोत गहरे समुद्र में राहत और बचाव कार्य में सक्षम है। इसे 120 एमएसएमई कंपनियों के सहयोग से बनाया गया है।

संजय सेठ ने इसे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत” का प्रतीक बताते हुए कहा कि निस्तार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की सफलता का उदाहरण है। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि भारत छत्रपति शिवाजी की नौसेना परंपरा को आगे बढ़ा रहा है और अब दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जिनके पास इतनी सामरिक शक्ति वाला पोत है।

Related posts

आजसू पार्टी 22 जून को मनाएगी बलिदान दिवस, की गई तैयारी बैठक

admin

शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारो का जखीरा समेत कार बरामद, एक अपराधी भी गिरफ्तार

admin

डीएवी सेक्टर-6 में अंत: विद्यालयी ” जीवन कौशल” पर आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment