कसमार (ख़बर आजतक) : सावन माह के पावन अवसर पर कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत में सोमवार को ग्रामीण कांवड़ यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा विद्याहा नदी से शिव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिवलिंग पर जलार्पण कर भगवान शिव से मंगलकामना की।
मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शिव मंदिर का नवनिर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों के सहयोग और आस्था से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर श्रीकेश जायसवाल, विनय दे, अमितेज जायसवाल, मनीष गौतम समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।