झारखण्ड बोकारो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन पर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने जताया गहरा शोक

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रविश शर्मा ने कहा “हम श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वह एक प्रखर जननेता, जनजातीय अधिकारों के प्रबल पक्षधर और झारखंड राज्य के गठन के पीछे प्रेरणादायी शक्ति थे। सामाजिक न्याय, आदिवासी उत्थान और वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के लिए उनका जीवनभर का संघर्ष राज्य के इतिहास में अमिट छाप छोड़ गया है।”
उन्होंने आगे कहा श्री सोरेन जी के दूरदर्शी नेतृत्व ने पीढ़ियों को आवाज दी और झारखंड की पहचान को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से, हम उनके परिवारजनों, अनुयायियों और उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहे हैं। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।”

Related posts

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की से नगदी समेत 20 लाख का गहना ले भागे अपराधी

admin

युवा राजद का किया गया विस्तार, राजेश महानगर अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सिंटू और युवा राजद के प्रदेश सचिव बनाए गए माविया शाहरुख

admin

धनबाद : मजदूर दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment