नितीश_मिश्र
नेमरा/राँची(खबर_आजतक): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में रविवार को टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने नेमरा स्थित उनके पैतृक आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

टीवी नरेंद्रन ने गुरुजी के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हम गुरूजी शिबू सोरेन के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है। उन्होंने सदैव समाज के कमजोर वर्गों और वंचित समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें। हम सभी उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोए रखेंगे।
गुरूजी के पैतृक आवास पर इस अवसर पर एक गंभीर और भावुक माहौल रहा। आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीण, गुरुजी के पुराने सहयोगी और विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सबने मिलकर उनके समाज और राज्य के लिए किए गए संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया।
दिशोम गुरू शिबू सोरेन का राजनीतिक सफर और जनसेवा का जीवन झारखंड की पहचान से गहराई से जुड़ा रहा। उनकी सादगी, जनसरोकार और संघर्षशील नेतृत्व ने उन्हें ‘गुरूजी’ के रूप में जनमानस के बीच अमर कर दिया। टीवी नरेंद्रन की यह श्रद्धांजलि उनके प्रति उद्योग जगत के सम्मान और जुड़ाव को भी दर्शाती है।