नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक) : राजधानी राँची में रविवार को भाजपा कार्यालय के समीप एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर बेकाबू कार ने पहले एक बाइक और फिर एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार महिला और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।