झारखण्ड दुर्घटना बोकारो राँची

अमझरिया घाटी में कार दुर्घटना: बोकारो की मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बोकारो स्टील सिटी सेक्टर-8 निवासी मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में आशा देवी और उनकी पुत्री शिखा कुमारी शामिल हैं। घायलों में आशीष कुमार और प्रेम कुमार का नाम है।

मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार की बड़ी बहन मेदिनीनगर में रहती हैं। राखी पर्व के अवसर पर पूरा परिवार बोकारो से मेदिनीनगर गया था। रविवार को वापसी के दौरान अमझरिया घाटी के पास सड़क पर बने गड्ढे से कार अनियंत्रित हो गई, पलटते हुए एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में पीछे की सीट पर बैठी आशा देवी और शिखा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी और अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू कर दिया। चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। दरवाजे तोड़कर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों को दे दी गई है। इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

Related posts

झारखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मिले डॉ. प्रदीप वर्मा

admin

जन आशीर्वाद सभा का आयोजन आज सिल्ली में

admin

10 करोड़ से ज्यादा राशि की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दस ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा : डॉ. लंबोदर

admin

Leave a Comment