झारखण्ड राँची राजनीति

नेमरा गांव को आदर्श गांव बनाने की मांग, मुख्यमंत्री को ईमेल भेजा

राँची (ख़बर आजतक) : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल भेजकर झारखंड आंदोलन के प्रणेता और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा को सर्वसुविधायुक्त आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नेमरा न केवल गुरुदेव के जीवन का प्रारंभिक स्थल है, बल्कि जल, जंगल, जमीन के लिए उनके संघर्ष का साक्षी भी है।

श्री नायक ने प्रस्तावित योजना में आधुनिक बुनियादी ढांचे के तहत पक्की सड़कें, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट, 24×7 बिजली, स्वच्छ पेयजल संयंत्र, सामुदायिक शौचालय और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था शामिल करने का सुझाव दिया।

शिक्षा व कौशल विकास के लिए उन्होंने गुरुदेव के नाम पर आधुनिक विद्यालय, डिजिटल पुस्तकालय, कौशल विकास केंद्र और महिलाओं-युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम की मांग की। स्वास्थ्य सेवाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल मेडिकल वैन और आयुष-आधारित स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया।

आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जैविक खेती, बीज बैंक, सहकारी समितियां, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने की बात कही। सांस्कृतिक संरक्षण हेतु स्मारक, संग्रहालय, सांस्कृतिक केंद्र और सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित किया।

पर्यावरण संरक्षण के तहत वृहद वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन, तालाबों का जीर्णोद्धार और हरित ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल दिशोम गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि झारखंड के ग्रामीण विकास का प्रेरणादायी मॉडल बनेगी। मंच ने इस परियोजना में सरकार के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने जीता बेस्ट क्लब एवं बेस्ट लेडी प्रेसिडेंट का अवार्ड

admin

किशोर मंत्री एवं अरुण कुमार ने नगर निवेशक को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई

admin

टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन पहुँचे नेमरा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment