झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह, देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय, बोकारो में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आवासीय आचार्या स्वामिनी सम्युक्तानंदा सरस्वती जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के पश्चात शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्रधानाचार्य श्री सूरज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उत्थान में सामाजिक समन्वय और स्वदेश विकास के हर मोड़ पर महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्रहित में एकजुट होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की विशेष झलक ऑपरेशन सिंदूर रही। कक्षा 6 से 10वीं के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान शिक्षकों की देखरेख में इस विषय पर प्रदर्शनी लगाई, जबकि कक्षा 3 से 5 तक के नन्हें कलाकारों ने नाट्य-नृत्य प्रस्तुति दी। संगीत विभाग के निर्देशन में “तेरी मिट्टी” और “संदेशे आते हैं” जैसे गीतों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर किया। नृत्य विभाग ने दर्शकों को चार धाम यात्रा का सांस्कृतिक अनुभव कराया।

इंटर-हाउस फोक-डांस प्रतियोगिता में ‘वायु सदन’ ने महिषासुरमर्दन, धुनूची नाच और सिंदूरखेला प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। ‘जल सदन’ ने तमिलनाडु व केरल का कुम्मी नृत्य प्रस्तुत कर दूसरा स्थान पाया, जबकि ‘पृथ्वी सदन’ तीसरे स्थान पर रहा। अंग्रेज़ी शिक्षक सुब्रत गुप्ता और अंजलि की देखरेख में 12वीं की छात्रा नंदिनी ने देशभक्ति शेर-ओ-शायरी से जोश भर दिया। मंच संचालन 11वीं की अपूर्वा और 12वीं की जिज्ञासा ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव श्री महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एल. मल्लिक, उपप्रधानाचार्य श्री नरमेंद्र कुमार, हेडमास्टर श्री गोपाल चंद्र मुंशी, सभी अकादमिक पर्यवेक्षक, शिक्षकगण, काउंसिल मेंबर, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रीय महिला मोर्चा के द्वारा कमल मित्र अभियान का हुआ शुभारंभ : वनाथी श्रीनिवासन

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में वार्षिक समीक्षा बैठक में एम.ओ.यू. के विस्तार पर चर्चा

admin

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

admin

Leave a Comment