झारखण्ड राँची

राजीव रंजन मिश्र ने किया श्री कृष्ण के छट्ठी महोत्सव का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब के संरक्षक राजीव रंजन मिश्र के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के छट्ठी महोत्सव का आयोजन किया गया।

मौके पर विहिप के महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दूबे महामंत्री गोपाल पारीक एवं सरना समाज के रंजीत उराँव उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुभारंभ राजीव रंजन मिश्र ने दीप प्रज्वलित करके की जिसके पश्चात बाल गोपाल का भजन व पूजा-अर्चना कर आरती की गई। साथ ही बाल गोपाल को प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

मौके पर प्रकाश पॉल, रंजीत चौरसिया, अमर पासवान, लोहा पासवान, राम बाली पासवान, राजन पासवान आदि मौजूद रहे।

Related posts

नड्डा, शाह व गडकरी से मिले गंगवार, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

admin

जी मीडिया के पत्रकार मृत्युंजय मिश्रा दुर्घटनाग्रस्त, बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती

admin

मजदूरो के आक्रोश से दूर रहे प्रबंधन नहीं तो मजदूर अपना हक लेना जानते हैं : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment