झारखण्ड राँची

सरला बिरला स्कूल में बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सेंट जॉन्स स्कूल बना चैंपियन

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने राँची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अंतर-विद्यालयीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर छह विद्यालयों—आर्मी पब्लिक स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट माइकल्स स्कूल और सेंट जॉन्स स्कूल—ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की।

कड़े मुकाबलों में सेंट जॉन्स स्कूल ने चैंपियनशिप जीती, आर्मी पब्लिक स्कूल उपविजेता और सेंट माइकल्स स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। टूर्नामेंट ने न सिर्फ खेल कौशल बल्कि टीम भावना, अनुशासन और खेलभावना का भी प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में विजेताओं और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं तथा खेलों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास में मदद करते हैं।

Related posts

मानसून सत्र से पहले भाजपा मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल का सरकार पर हमला जनमुद्दों पर चुप्पी

admin

एसबीयू में “REMAP 2025” एफडीपी का शुभारंभ

admin

बोकारो : कोटपा कानून उल्लघन में नयामोड़ के कुल 22 दुकानों को लगा जुर्माना

admin

Leave a Comment