झारखण्ड राँची

श्री रामलला पूजा समिति के पंडाल का निरीक्षण करने पहुँचे विधायक सीपी सिंह

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची विधानसभा क्षेत्र के विधायक सी.पी. सिंह ने श्री रामलला पूजा समिति द्वारा बनाए जा रहे भव्य पूजा पंडाल का निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित अन्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।

पंडाल निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सीपी सिंह ने समिति को आवश्यक सुझाव दिए और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी से मिलकर आयोजन को भव्य बनाने का आह्वान किया।

निरीक्षण के क्रम में विधायक सीपी सिंह ने समिति के सदस्यों व स्थानीय युवाओं से मुलाकात कर उनकी तैयारियों व समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोजन की सफलता के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

Related posts

सांसद संजय सेठ ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई

admin

रांची : श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के वरीय मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश एवं अध्यक्ष बने रमेश सिंह

admin

उत्पाद विभाग द्वारा पेटरवार में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर 600 केजी जावा महुआ एवं 75 लीटर अवैध शराब जब्त

admin

Leave a Comment