झारखण्ड बोकारो

चालक दिवस पर बोकारो पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

बोकारो (ख़बर आजतक) : चालक दिवस के अवसर पर बोकारो पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन ने बोकारो ने थाना प्रभारी यातायात, बीएस सिटी, सेक्टर-12 के साथ मिलकर उकरीद मोड़ के पास अभियान में भाग लिया। इस दौरान सभी भारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, डायल-112 हेल्पलाइन के महत्व तथा साइबर अपराधों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा नशे की हालत में किसी भी परिस्थिति में वाहन न चलाएं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चालकों को बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्क और जिम्मेदार ड्राइविंग आवश्यक है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना था।

Related posts

बोकारो : कॉपरेटिव कॉलोनी मे डॉ शुभ्रा गायनी एवं सोनोग्राफी क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

admin

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में वरीय अधिवक्ता फलाहारी महतो के निधन पर हुई शोक सभा

admin

मजदूरों को वाजिब हक दो,नहीं तो 15 अक्टूबर को पूर्ण चक्का जाम: राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment