झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय में डीएवी स्पोर्ट्स के विजेता हुए सम्मानित

राँची(खबर आजतक): नीरजा सहाय डीएवी के विद्यार्थियों ने डीएवी स्पोर्ट्स में राज्य स्तर पर आश्चर्यजनक जीत हासिल की। डीएवी स्पोर्ट्स राज्य स्तर प्रतियोगिताओं में वुशू , कराटे, कुश्ती, फुटबॉल, क्रिकेट, सेटिंग, स्वीमिंग, खो- खो, कबड्डी एवं वालीबॉल सरीखे खेलों का आयोजन रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं बोकारो में हुआ जिसमें राज्य भर के 35 डीएवी विद्यालयों के लगभग 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में नीरजा सहाय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण, 26 रजत और 43 कांस्य पदक प्राप्त किया । चयनित विद्यार्थियों में से 41 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि नवम्बर में होने वाली है। प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने आज असेंबली में सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया तथा विजेताओं, उनके अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता में जीत प्राप्त की है और आगे भी इसी तरह की जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

Related posts

BSL NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में वयस्क टीकाकरण पर संगोष्ठी आयोजित

admin

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

Jharkhand Election 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाईः के रवि कुमार

admin

Leave a Comment