अपराध झारखण्ड बोकारो

ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर बोकारो में फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च माराफारी थाना, सिटी थाना, सेक्टर-12 थाना, हरला थाना, सेक्टर-4 थाना और शाहिद सेक्टर-6 थाना क्षेत्रों से होकर गुज़रा।
फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि त्यौहार के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना और असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि पुलिस हर समय मुस्तैद है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएँ। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को दें, ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे।

Related posts

देव कुमार धान के नेतृत्व में आदिवासियों के सामाजिक धार्मिक व रैयती जमीन की लूट के खिलाफ आदिवासी संगठन ने घेरा उपायुक्त कार्यालय, मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

admin

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का शुभारंभ

admin

राजेश कच्छप ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – “भाजपा के नेतागण घर व पार्टी तोड़ने में माहिर”

admin

Leave a Comment