झारखण्ड बोकारो

शिक्षक दिवस पर चास स्थित गहना संग ज्वेलर्स में शिक्षक सम्मान समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक) : शिक्षक दिवस के अवसर पर चास स्थित गहना संग ज्वेलर्स में शिक्षक सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया और उनके योगदान का सम्मान किया गया।

समारोह में गहना सँग ज्वेलर्स के संचालक गौरव रस्तोगी ने कहा कि शिक्षक समाज के वास्तविक पथप्रदर्शक होते हैं। वे केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और जीवन जीने की सही दिशा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को सकारात्मक राह दिखाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है और उनके अथक परिश्रम से ही विद्यार्थी सफलता की नई ऊँचाइयाँ हासिल करते हैं।

इस अवसर पर सुमन कुमार तिवारी, डॉ. अनीता सिंह, बिभा सिंह, रंजीत भारती, अजय कुमार, सरिता वर्मा, सुनील कुमार सिंह और ए. के. तिवारी सहित कई शिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों से निष्ठा व ईमानदारी के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया।

Related posts

डीपीएस बोकारो के आदित्य ने नेशनल जूनियर साइंस एग्जाम में पूरे राज्य से अकेले पाई कामयाबी

admin

आजसू केंद्रीय सचिव संतोष साव के पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

admin

आत्महत्या का विचार आए 10 सेकंड तक परिवार व खुद के बारे में सोचें : डॉ प्रशांत,

admin

Leave a Comment