गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट में अपराध समीक्षा गोष्ठी, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष तेनुघाट में सोमवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल के विभिन्न अंचलों के पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए गश्ती बढ़ाने तथा अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए, चोरी व छिनतई जैसे मामलों का त्वरित उद्भेदन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि कई पेंडिंग केसों का निष्पादन किया गया है और नए मामलों की समीक्षा जारी है। बैठक में गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related posts

आरयू में कुलपति की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन

admin

बिहार में विपक्ष की एकजुटता देखकर भाजपा बैचेन: राजद

admin

भाजयुमो ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 400 से अधिक मरीजों के बीच नि:शुल्क जाँच कर दवा का वितरण

admin

Leave a Comment