झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

बोकारो में भाजपा का प्रदर्शन: बिरंची नारायण के नेतृत्व में सूर्या हांसदा हत्या की CBI जांच और नगड़ी जमीन वापसी की मांग

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के आह्वान पर बोकारो विधानसभा भाजपा ने चास प्रखंड कार्यालय से पैदल मार्च कर हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने किया।

भाजपा ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की CBI जांच कराई जाए और नगड़ी के रैयतों की जमीन, जिसे रिम्स-2 के नाम पर अधिग्रहित किया जा रहा है, उन्हें वापस दिलाई जाए।

अपने संबोधन में बिरंची नारायण ने कहा कि “हेमंत सरकार संवेदनहीन, भ्रष्ट और निकम्मी साबित हुई है। राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों, माफियाओं व दलालों का कब्जा सरकारी तंत्र पर हो गया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में की जा रही है, जबकि वे आदिवासी बच्चों को शिक्षा देकर समाजसेवा कर रहे थे।

भाजपा नेताओं ने कहा कि एक ओर आदिवासियों की हत्याएं हो रही हैं तो दूसरी ओर नगड़ी के किसानों की जमीन छीनी जा रही है। यह आदिवासी विरोधी रवैया अबुआ राज की आड़ में हो रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार को निर्देशित करें कि हांसदा की हत्या की जांच CBI से हो और नगड़ी रैयतों की जमीन उन्हें वापस मिले।

प्रदर्शन में मुकुल ओझा, कमलेश राय, डॉ. परिंदा सिंह, धीरज झा, मुकेश राय, रघुनाथ टुड्डू, आरती राणा, मनराज सिंह, जयप्रकाश तापड़िया, चक्रधर शर्मा, मथुर मंडल, ऋषभ राय, त्रिपुरारी तिवारी, शैलेन्द्र महतो, अवधेश यादव, हरिष सिंह, अविनाश सिंह, विनय किशोर, पन्ना लाल, अमर स्वर्णकार, हरिपद गोप, विक्की राय, बबिता देवी, कुमकुम राय समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

1 सितंबर से झारखंड में नई शराब नीति लागू, MRP से अधिक वसूली पर उत्पाद विभाग सख्त

admin

सड़क के गड्ढों में पानी भरने से दिखाई नहीं देते, बढ़ रहे हादसे,वाहन चालकों को हो रही परेशानी।

admin

सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया गोमिया पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास

admin

Leave a Comment